COVID प्रभारी IG सिंह ने जिला अस्पताल में देखी तैयारियां :बॉर्डर पार से आने वाले कोरोना को रोकने के लिए व्यवस्थाओं को अपर्याप्त बताया


इससे पहले बांसवाड़ा पहुंचे IG सिंह को बांसवाड़ा SP कार्यालय के बाहर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में उन्होंने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व SP राजेश कुमार मीणा से मुलाकात की। निरीक्षण के दौरान CMHO डॉ. H,L. ताबीयार, PMO डॉ. रवि उपाध्याय, NHM की DPM वनीता त्रिवेदी मौजूद थीं।

हेड कांस्टेबल ने बेबाकी से बताई परेशानी
वार्ड के भीतर विचाराधीन दो पॉजीटीव कैदी भर्ती थे। बाहर बंदियों की रखवाली के लिए तैनात HC ने कहा कि वार्ड में टोयलेट जैसी सुविधा नहीं है। इससे बंदियों को पेशाब और पोट्टी ले जाते समय जवान बार-बार उनके संपर्क में आते हैं। इससे उनकी जिंदगी पर भी संकट बना रहता है। बस इतना सुनकर पुलिस के आला अधिकारी उखड़ गए। वहां से IG के निकलने के बाद SP से निचले स्तर के अधिकारी हेड कांस्टेबल को खरी-खरी सुनाते हुए उसका नाम और बेल्ट नंबर नोट करते दिखे।

