Home News Business

बागीदौरा में खुलेगा कोर्ट, 2.97 करोड़ रुपए मंजूर

Banswara
बागीदौरा में खुलेगा कोर्ट, 2.97 करोड़ रुपए मंजूर
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के 11 नए न्यायालय खोलने की स्वीकृति दी है। भवन निर्माण के लिए प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है। बांसवाड़ा में बागीदौरा समेत बीकानेर, जोधपुर, पाली, भरतपुर, जयपुर, बाड़मेर, मेड़ता न्याय क्षेत्र, बालोतरा न्याय क्षेत्र,

अजमेर और श्रीगंगानगर में भी न्याया​लयों का निर्माण होगा। वहीं 119 नवीन पदों में पीठासीन अधिकारी के 11, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 25, प्रोसेस सर्वर के 8, लिपिक ग्रेड-प्रथम 7, स्टेनोग्राफर ग्रेड-प्रथम के 3, स्टेनोग्राफर ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4, शहरेश्तेदार ग्रेड-प्रथम के 2, शहरेश्तेदार ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4, रीडर ग्रेड-प्रथम के 3, रीडर ग्रेड-द्वितीय एवं तृतीय के 4-4, सीनियर मुंसरिम का एक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 35 पद शामिल हैं।

शेयर करे

More news

Search
×