400 वॉरियर्स को आज कोरोना टीका, इमरजेंसी में दवाइयाें व एंबुलेंस की तैयारी पूरी

एमजी अस्पताल, कुशलगढ़, आनंदपुरी अाैर बागीदौरा में 100-100 स्वास्थकर्मियाें काे लगेंगे
इमरजेंसी में दवाइयाें व एंबुलेंस की तैयारी पूरी
जिसका इंतजार था, अाखिर वाे घड़ी अा गई। शनिवार से काेराेना की वैक्सीन काेविशिल्ड लगना शुरू हो जाएगा। पहले चरण में एमजी अस्पताल, कुशलगढ़, बागीदाैरा, आनंदपुरी के केंद्राें पर 100-100 स्वास्थ्यकर्मियाें काे टीके लगेंगे। टीकाकरण सुबह 10 से 5 बजे तक गुरुवार अाैर रविवार काे छाेड़कर पूरे माह चलेगा। इसके बाद तय प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगेगी। सीएम अशाेक गहलाेत राज्यस्तरीय शुभारंभ के दौरान दोपहर 12.30 बजे बाद अानंदपुरी में टीकाकरण काे लेकर स्वास्थकर्मियाें से संवाद भी करेंगे। अारसीएचअाे डॉ. नरेंद्र कोहली ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी। इसके 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की आईएम 0.5 एमएल दी जाएगी। दूसरी खुराक में कम से कम 14 दिन का अंतराल होना जरूरी होता है। सीएमएचअाे डॉ. हीरालाल ताबियार ने बताया कि इमरजेंसी के लिए सभी सेंटराें पर अावश्यक दवाइयां अाैर एंबुलेंस माैजूद रहेगी।
इन्हें नहीं लगेगा टीका
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक निनामा ने बताया कि गर्भवती महिला, वे माताएं जो बच्चों को दूध पिला रही है, जिन्हें किसी भी प्रकारी की एलर्जी हो, अस्पताल में भर्ती हो या वर्तमान में संक्रमित हो या जिन्हें पहले से सीरम दिया गया हो उन्हें टीका नहीं लगेगा।
सेंटर लाभार्थी अाज टीके कुल वाइल
एमजी 617 100 70
अानंदपुरी 471 100 55
बागीदाैरा 262 100 35
कुशलगढ़ 478 100 55
कुल 1828 400 215
वैक्सीनेशन गाइड
बुखार, एलर्जी, गंभीर बीमारी है तो वैक्सीनेटर को बताएं
- कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाने से पहले वैक्सीनेटर को यह जानकारी अनिवार्य रूप से देवें
{किसी दवा, खाद्य पदार्थ अथवा किसी टीके के निर्माण में शामिल पदार्थ से आपको गंभीर एलर्जी हुई हो।
{आपको बुखार है। {खून को पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं अथवा आपको ब्लीडिंग संबंधी बीमारी है।
{आपकी इम्युनिटी कम है और आप इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करने वाली कोई दवा ले रहे हैं।
{गर्भवती है अथवा अथवा प्रेग्नेंसी प्लान कर रही है। ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हैं। {कोविड - 19 से बचाव के लिए कोई टीका पहले लगवा चुके हैं।
-टीके में क्या सामग्री शामिल है ?
कोविशील्ड टीके में सामग्री , एल - हिस्टिडीन, एल- हिस्टिडीन हाइड्रोक्लोराइड मोनो हाइड्रेट, मैग्नीशियम क्लोराइड हेक्सा हाइड्रेट, पॉलिसार्बेट 80, इथेनॉल, सुकरोज, सोडियम क्लोराइड, डायसोडियम इडेटेट डायहाइड्रेट (ईडीटीए), इंजेक्शन का पानी, है।
-कोविशील्ड टीका कैसे दिया जाता है ?
टीका केवल मांसपेशीय इंजेक्शन (आईएम) के रूप में आपको दिया जाएगा। आदर्श रूप से डेल्टॉइड मांसपेशी में। टीके के कोर्स में 0.5 एमएल की दो अलग - अलग खुराके हैं। टीकाकरण के साइड इफेक्ट होने पर क्या करें ?
{कोविशील्ड टीके का पहला डोज लगवाने के बाद अगर किसी व्यक्ति की सेहत बिगड़ती है अथवा संबंधित को सेहत में टीके के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं ? तो संबंधित व्यक्ति नजदीकी अस्पताल में तत्काल डॉक्टरी सलाह लेवें। अगर संबंधित व्यक्ति टीकाकरण के बाद सेहत पर हुए विपरीत असर की जानकारी देने नजदीक के अस्पताल में नहीं जा सकता, तो कोविशील्ड के साइड इफेक्ट से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने बनी हेल्प डेस्क के टोल फ्री नंबर 18001200124 पर कॉल करें। वैक्सीन निर्माता कंपनी का कॉल सेंटर 24*7 संचालित होगा।
-अगर मैं गर्भवती हूं या ब्रेस्ट फीडिंग कराती हूं , तो क्या करें?
{तो अभी आपको टीका नहीं लगवाना है।
-क्या कोविशील्ड टीके से मुझे कोविड - 19 का संक्रमण हो सकता है ?
{ नहीं। टीके में सार्स - कोव - 2 मौजूद नहीं है और इससे कोविड 19 का संक्रमण नहीं हो सकता।
स्त्रोत : - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 1 जनवरी 2021 को जारी फैक्ट शीट।
