शहरी नरेगा में निकायों में हाेने वाली संविदा भर्ती स्थगित की
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रदेश में हाेने वाल संविदाकर्मियाें की भर्ती पर निदेशालय ने राेक लगा दी है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने गुरुवार शाम आदेश जारी किए। निदेशक ने सभी जिला कलेक्टर्स काे भर्ती विज्ञापन के स्थगन की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। गाैरतलब है बांसवाड़ा शहर सहित कुशलगढ़ और गढ़ी-परतापुर निकाय में 33 पदाें पर भर्ती होनी थी। जिसके लिए कलेक्टर ने विज्ञप्ति जारी की थी। इसके लिए बांसवाड़ा नगर परिषद में ही 1200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। भर्ती स्थगित हाेने के पीछे माना जा रहा है कि इन संविदाकर्मियाें का मानदेय ग्रामीण नरेगा याेजना में कार्यरत कार्मिकाें से अधिक है। इसका विराेध भी कई जगह हाेने लगा था। आसार हैं कि नए सिरे से मानदेय तय होगा।