Home News Business

बांसवाड़ा में 3 महीनों से आ रहा दूषित पानी:320 करोड़ की पेयजल लाइन बिछाई, फिर भी नही मिल रहा शुद्ध पानी

Banswara
बांसवाड़ा में 3 महीनों से आ रहा दूषित पानी:320 करोड़ की पेयजल लाइन बिछाई, फिर भी नही मिल रहा शुद्ध पानी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा के भावसारवाड़ा इलाके में पिछले 3 महीनों से लोगों को दूषित पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है।

कॉलोनी वासियों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है।

नलों में आ रहा दूषित पानी

लोगों का कहना है कि नलों से आने वाले पेयजल के पानी में बदबू आ रही है। पानी इतना मटमैला आ रहा है कि चेहरा तक नहीं दिखता। जिस कपड़े से उसे छानते हैं, वो भी खराब हो रहा है।

लोगों के अनुसार शहर में 320.74 करोड़ की लागत से पेयजल एवं सीवरेज लाइन बिछाने का काम किया गया है। इसके बाद भी गंदे और दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। एक तो पहले लाइन बिछाने के दौरान टूटी सड़कों ने परेशान किया और अब लाइन तैयार होने के बाद भी पेयजल समस्या दूर नहीं होने से लोग आक्रोशित हैं। इसके लिए लोगों ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों से समस्या के तत्वरित निस्तारण की मांग की है।

शेयर करे

More news

Search
×