Home News Business

कांस्टेबल दिनेश चंद्र गरासिया ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान किया

Banswara
कांस्टेबल  दिनेश चंद्र गरासिया ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान किया
@HelloBanswara - Banswara -

पुलिस लाइन में कार्यरत दिनेश चंद्र गरासिया ने अपने जन्म दिवस पर अपनी स्वेच्छा से आज रक्तदान किया।  दिनेश ने बताया कि रक्तदान करना एक प्रकार से महादान है और इससे कई जरूरत मंदों को सहायता मिलती है, और इसी को देखते हुवे आज मैंने रक्त दान किया, और लोगों को भी मेरा यहीं कहना होगा कि रक्तदान करे और लोगों की जिंदगी बचाने में सहयोग करे। 

कांस्टेबल दिनेश गांव पाडला मोखा पोस्ट ईटाला तहसील सज्जनगढ जिला बांसवाड़ा साथ मे पुलिस स्टाफ नवीन बयोला एवं मदनलाल मईडा थे।

शेयर करे

More news

Search
×