Home News Business

परतापुर में फर्जी दस्तावेज पेश कर लिया कनेक्शन

Banswara
परतापुर में फर्जी दस्तावेज पेश कर लिया कनेक्शन
@HelloBanswara - Banswara -

    परतापुर| नगरपालिका परतापुर-गढ़ी में फर्जी पट्‌टे जारी करने की शिकायतें आ रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया। इसमें हुसैनी कॉलोनी निवासी कुुतुबुद्दीन पुत्र बाकेर अली ने बताया कि उसके पिता बाकेर अली का पैतृक मकान है। वहां उनके नाम से लाइट व नल कनेक्शन भी थे। उसके भाई अब्बासी अली ने इन कनेक्शन को कटवाकर फर्जी तरीके से नए कनेक्शन ले लिए, जबकि दोनों के पहले के बिल बकाया है। अब्बासी अली ने डिस्कॉम व पीएचईडी के अधिकारियों से मिलीभगत कर नए कनेक्शन जारी करवा दिए। वहीं इन जाली कनेक्शन के आधार पर नगरपालिका ने उसके भाई अब्बासी को मकान का फर्जी पट्‌टा भी जारी कर दिया। कुतुबुद्दीन ने बताया कि नगरपालिका मंे दो बार आरटीआई लगाकर जानकारी मानी, लेकिन ईओ ने थर्ड पार्टी बताकर जानकारी नहीं दे रहे हैं। जलदाय विभाग से नल कनेक्शन के बारे में जानकारी लेने पर सामने आया कि उसके भाई अब्बासी अली ने जो शपथ पत्र दिया, उसमें मां का असली नाम मेफुना बाई बाकेर अली है, जबकि शपथ पत्र में मेमुना बाई लिखा है। वसीयतनामा में भी मां के नाम को कांटछांट कर मेफुना बाई से मेमुना बाई कर दिया। मृत्यु प्रमाण पत्र में भी मेफुना की जगह काट कर मेमुना कर दिया। जलदाय विभाग ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नल कनेक्शन दे दिया। जबकि उसके पिता के नाम से पहले नल कनेक्शन था, इसको काटकर नया नल कनेक्शन जारी कर दिया।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×