Home News Business

गलवान के शहीदों को कांग्रेस यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि

Banswara
गलवान के शहीदों को कांग्रेस यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि
@HelloBanswara - Banswara -

कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बीते कल शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस क्रम में कांग्रेसजन ने गांधी मूर्ति सर्कल पर दो मिनट का मौन रखकर और शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने कहा गलवान में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप कांग्रेस आज "शहीदों को सलाम दिवस" के रूप में मना रही है। 

 राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने केंद्र सरकार से शहीद हुए जवानों के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने की मांग की। उन्होंने कहा कि चीन की यह हरकत कायराना है। कांग्रेस पार्टी देश और सेना के साथ खड़ी है। इसको लेकर हर भारतीय के मन मे चीन के प्रति गुस्सा है।देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को सलाम करते हुए केंद्र सरकार से भारत - चीन सीमा की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने तथा चीन के षड्यंत्रकारी मंसूबों को बल देने वाले प्रधानमंत्री के बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर देश की जनता से माफी मांगने के लिए दबाव बनाए । 

सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री को देश को विश्वास में लेने और सीमाओं की सुरक्षा का भरोसा देने की जरूरत है।हमारे भारत देश के नौजवान वीर सैनिक जब हम आराम से सोते है तो सरहद पर हमारी सुरक्षा के लिए जागते हैं। उन मां पर गर्व है जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया।इसी संदर्भ में हम सोशल मीडिया पर " Speak Up For Our Martyrs "  अभियान चला रहे है इसके तहत एक Hastag उपलब्ध होगा उस hastag का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेसजन  देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए, भारत की भूभागीय अखंडता की रक्षा के लिए तथा केंद्र सरकार की देश की जनता को भ्रमित करने वाली राजनीति के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम,यू ट्यूब) पर लाइव होकर या अपने प्री रिकार्डेड वीडियो के माध्यम से अपने भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी जगतसिंह चेलावत, मनीष देव जोशी, देवबाला राठौड़, नटवर तेली, मुकेश जोशी, सुरेश कलाल, मेहबूब खान, धनेश्वर यादव, भरत यादव, सज्जन सिंह राठौड़, आशीष मेहता, शैलेंद्र वोहरा, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, तपन मेघावत, तौसीफ नायक, मनीष त्रिवेदी, एलसी मईडा, गायत्री खांट, योगेश खांट, महेश जोशी, धीरजमल डिंडोर, प्रकाश मईडा, बुरहान पतरा, मनोहर खड़िया, ईश्वर पहलवान, कादिर खान, रूपेश जैन, पूनम बाथम, गोविंदा सोनी, इकबाल खान आदि मौजूद रहे । 

वही कांग्रेस कार्यालय में  यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने भी शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर शहीदों को  श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रख सवेंदना प्रकट की । इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान,अरविंद डामोर, मुजम्मिल अहमद,शाहरुख खान, पार्षद स्नेहल जॉन, आसिफ मुस्तफा खान और अरविंद डिंडोर उपस्थित रहे ।

शेयर करे

More news

Search
×