‘कांग्रेस के पास सैलरी देने के रुपए भी नहीं’ :विधायक बामनिया बोले- खातों को सीज करना मोदी सरकार की गलत नीति
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को सीज किए जाने के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा की ओर से विरोध- प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना कर पीएम पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि हाल ही कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए गए जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। यह प्रदर्शन इनकम टैक्स ऑफिस के बाहर किया जा रहा है।
बोले- मोदी सरकार का अलोकतांत्रिक कदम
इसमें जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या, विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, रमीला खड़िया, नानालाल निनामा सहित पदाधिकारी कांग्रेस जन शामिल हुए। जिलाध्यक्ष पंड्या ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता तानाशाही कर रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस डर के आगे झुकेगी नहीं। विधायक बामनिया ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों के माध्यम से दबाना चाह रही है।
उनकी गलत नीतियों के खिलाफ हम सड़कों पर आवाज उठाते रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले खाते सीज किए हैं उसमें वह राशि भी है जो क्राउड फंडिंग से एकत्रित की गई है। सहायता राशि को फ्रीज करना अलोकतांत्रिक कदम है। अकाउंट फ्रिज होने के कारण पार्टी के पास न तो सैलरी देने का पैसा है और ना ही बिल का भुगतान हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक, साल 2018-2019 के लिए IT रिटर्न दाखिल करने में 45 दिनों की देरी के चलते आयकर विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।