Home News Business

600 शिक्षकों का स्थायीकरण अटका:DEO प्रारंभिक कार्यालय पर लापरवाही का आरोप; शिक्षक संघ करेगा आंदोलन

Banswara
600 शिक्षकों का स्थायीकरण अटका:DEO प्रारंभिक कार्यालय पर लापरवाही का आरोप; शिक्षक संघ करेगा आंदोलन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले में 600 से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थायीकरण अटकने पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।

जिलाध्यक्ष दिनेश मईड़ा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जुलाई-अगस्त माह में 2 वर्ष पूर्व नियुक्त लेवल वन और लेवल 2 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कर प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट के साथ कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा में जमा करवाने थे।

फिर फाइलों पर जिला परिषद बांसवाड़ा में स्थायीकरण के अनुमोदन कराना था, लेकिन सीबीओ कार्यालयों से प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया। इसके चलते जिला परिषद सभी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभिक शिक्षा प्रमाणीकरण के अभाव में लौटा दी।

मईड़ा ने बताया कि पूर्व में सरकार ने गत 5 वर्ष में नियुक्त सभी कार्मिकों के प्रमाण पत्रों और अंक तालिकाओं के सत्यापन के आदेश दिए थे। उसी क्रम में जांच के बाद प्रमाणीकरण कराने के बाद प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों तस्दीक कर जिला परिषद को आगे की कार्रवाई भेजनी थी, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने बिना जांचे भेज दिए।

संगठन के जिला मंत्री जयदीप पाटीदार ने बताया की पूर्व में संभाग संगठन मंत्री दिलीप पाठक के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए सीईओ, जिला परिषद को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन प्रारभिक शिक्षा विभाग ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई है।

इस स्थिति से शिक्षकों में आक्रोश है। संभाग संगठन मंत्री पाठक ने डीईओ के रवैए पर अब दीपावली के बाद ढोल बजाओ नींद उड़ाओ अभियान शुरू कर प्रारभिक शिक्षा विभाग कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।

शेयर करे

More news

Search
×