सांसद रोत के बयान की निंदा:मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- उनकी सोच दिखती है कि वो देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं, यह देश के लिए खतरनाक
प्रदेश के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शनिवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा घोषित बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि जनजाति क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र के विकास के लिए यह अहम बजट है। इसमें सभी वर्गों का विकास समाहित है। उन्होंने बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत द्वारा देश की स्थिति भी बांग्लादेश जैसी हो जाएगी इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनकी मंशा यह दिखाती है कि वह भारत को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। जब पूरा देश एक साथ खड़ा है उस स्थिति में एक विशेष पार्टी भारत को बांग्लादेश जैसा बनाने की सोच रखती है। जो इस देश के लिए खतरनाक है। इसका कोई भी समाज या व्यक्ति समर्थन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वह कुछ समय तक युवाओं को भड़का सकते हैं, लेकिन समय के साथ सभी को उनकी यह साजिश समझ में आ जाएगी और वह उनसे दूर हो जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि यहां पत्थरबाज पनप रहे हैं उन्हें पनाह देने वाला कौन है, उनको सपोर्ट करने वाला कौन है। वही बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग कहते हैं हम पर आईपीसी लागू नहीं होती। इससे युवा तो भटकेगा ही, क्योंकि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी। इसलिए वो लोग रास्ते पर आकर पत्र करेंगे लूटेंगे। क्या वे लोग यह करना चाहते हैं क्या।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने पिछले दिनों क्षेत्र में पथराव और लूट की वारदातों में इजाफा होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक विशेष विचारधारा के नेता युवाओं को भड़का रहे हैं। जिसके चलते यह घटनाएं हो रही है जिस पर सख्ती से नियंत्रण आवश्यक है। मालवीया ने आगे कहा कि सांसद कुछ समय तक युवाओं को भड़का सकते हैं निजी स्वार्थ के लिए लेकिन लंबे समय तक नहीं चलेगा। यह देश संविधान और नीति से चलता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लालचंद पटेल, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे