Home News Business

कूपड़ा ब्रिज और बांसवाड़ा से वजवाना हाइवे निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत

Banswara
कूपड़ा ब्रिज और बांसवाड़ा से वजवाना हाइवे निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे-927ए बांसवाड़ा से वजवाना रोड और कूपड़ा ब्रिज के निर्माण काम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एसीबी को शिकायत की है। अब्दुल गफ्फार ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के अभियंताओं और ठेकेदार ने मिलीभगत कर भ्रष्टाचार और घटिया काम किया। इससे यह सड़क बनने के तुरंत बाद ही टूट गई।

कूपड़ा फ्लाई ओवर भी खराब स्थिति में है। इसी तरह नेशनल हाइवे के कुछ अन्य कामों में भी भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी कई बार शिकायतें होने के बाद भी नेशनल हाइवे पीडब्ल्यूडी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब्दुल गफ्फार ने बताया कि उन्होंने एसीबी में परिवाद दायर कर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव को इस पर कार्रवाई के लिए लिखा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×