आयुक्त, पार्षद समेत चार के ख़िलाफ प्लॉट पर तोड़फोड़ करने की शिकायत
बांखवाड़ा| प्लॉट में तोड़फोड़ कर गालीगलोच करने की शहर निवासी कमला धोबी की शिकायत पर कोतवाली में आयुवत, स्थानीय पार्षद सहित चार के खिलाफ शिकायत की है। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया को बाहुबली गृह निर्माण सहकारी समिति की ओर से बहुबली कॉलोनी में जैन मंदिर की गली में साल 1987 में आवासीय भूखंड आवंटित हुआ था। जिस पर दिसंबर में निर्माण कार्य शुरू किया।
आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से नगर परिषद के जरिये बिना स्वीकृति के निर्माण शुरू करने का नोटिस जारी करवाया। जबकि इसकी नियमानुसार निर्माण स्वीकृति ली गई थी। यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने घर आकर पुत्र वधू को भी जातिगत अपमानित किया। महावीर बोहरा स्थानीय पार्षद है। जिन पर आरोप है कि उन्होंने 10 लाख रुपए मांगे और इसके बदले नगर परिषद से सेटलमेंट कराने की बात कही। आरोप है कि अरोपियों ने नगर परिषद से मिलकर उनकी जमीन की बाउंड्री तुड़ता दी। रिपोर्ट में नगर परिषद आयुक्त, पार्षद महावीर बोहरा, बाहुबली कॉलोनी निवासी इंद्रमल जैन और जयप्रकाश सेठिया के खिलाफ आरोप लगाए गए है।