Home News Business

बिना कार्य किए भुगतान उठाने की शिकायत की

Banswara
बिना कार्य किए भुगतान उठाने की शिकायत की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा ग्राम पंचायत डकार कुंडी में निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री उपयोग कर बिना कार्य किए भुगतान उठाकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें बताया कि 2015 से अभी तक ग्राम पंचायत मे नरेगा एफएफसी, टीएफसी, जनरल केटेगरी में कच्चे-पक्के निर्माण कार्य करवाए, लेकिन मौके पर अधूरे छोड़े गए।

जिसमें अधिकतर कार्य शुरू ही नहीं करवाए, फिर भी सचिव, सरपंच व अन्य अधिकारियों कर्मचारी की मिलीभगत कर फर्जी तरीके से भुगतान उठा लिया। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। इस दौरान उप सरपंच नाथूलाल कटारा, वार्ड पंच रमणलाल, फतेलाल, प्रकाश पारगी, चेतनदास, दिनेश, कमलेश चरपोटा सुरजमल सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

शेयर करे

More news

Search
×