Home News Business

कलेक्टर का पुतला दहन: विस्थापिताें का धरना स्थगित, अब नौ को करेंगे प्रदर्शन

Banswara
कलेक्टर का पुतला दहन: विस्थापिताें का धरना स्थगित, अब नौ को करेंगे प्रदर्शन
@HelloBanswara - Banswara -
माही कडाणा विस्थापितों द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत गुरुवार को विस्थापितों द्वारा अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन करने,कलेक्टर का पुतला दहन करने,सदबुद्धि महायज्ञ करने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित रखा गया है। यह जानकारी माही कडाणा विस्थापित समिति के संरक्षक वीर सिंह रावत ने दी।

उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश की पालना नहीं कर विस्थापितों को उनके हक की जमीन पर काबिज नहीं करवाने के विरोध अब नौ नवंबर को अर्धनग्न होकर विस्थापितों द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कलेक्टर का पुतला दहन कर सदबुद्धि यज्ञ किया जाएगा।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जीवणा भाई, महासचिव गोपाल खांट,सह सचिव प्रभुलाल निनामा, कोषाध्यक्ष गौतमलाल मईड़ा आदि मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में लगाई गई रिट पिटिशन के तहत पारित निर्णय की लगातार 3 जुलाई 2017 से अवहेलना की जा रही है और विस्थापितों को न्याय नहीं दिया जा रहा है। प्रभुलाल निनामा ने बताया कि अनिश्चित कालीन धरना लगातार जारी रहेगा।

शेयर करे

More news

Search
×