अस्पताल में गंदगी पर कलेक्टर नाराज: बोले- जल्द हो सुधार, निर्माण कार्यों में भी गुणवत्तापूर्वक काम करने की दी हिदायत
शहर में स्थित महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव अचानक दौरे पर निकल पड़े। उन्होंने आते ही अस्पताल परिसर सहित वार्डों में घूमकर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा। अस्पताल के वार्डों में गंदगी को देखकर कलेक्टर नाराज हुए। उन्होंने इसके लिए मैनेजमेंट को भी चेताया कि बदहाली में सुधार जल्द करें।
यह पहला मौका नहीं है जब प्रशासनिक अधिकारी के निरीक्षण में साफ-सफाई को लेकर फटकार लगाई गई हो। अस्पताल में पूर्व में भी गंदगी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन साफ सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि लाखों रुपए खर्च कर यह व्यवस्था ठेके पर दी गई है। वहीं, एमसीएच बिल्डिंग तो एक निजी कंपनी को गोद दी गई है। जिसकी जिम्मेदारी कंपनी की है।
कलेक्टर ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में चल रहे शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता आदि के साथ अवलोकन किया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता ने वहां चल रहे कार्यों में पाई गई कमियों पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इधर जिला कलेक्टर यादव ने विभिन्न वार्ड में भी दौरा कर वस्तु स्थिति जानी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।