Home News Business

नगर परिषद के टिपर चालक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों का हंगामा, मुआवजा व नौकरी मांगी

Banswara
नगर परिषद के टिपर चालक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों का हंगामा, मुआवजा व नौकरी मांगी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| नगर परिषद में प्लेसमेंट एजेंसी से नौकरी पर लगे एक टिपर चालक की गुरुवार को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने से मौत हो गई। ड्राइवर देवीलाल की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए गुरुवार सुबह टिपर लेकर निकला था। दोपहर 1 बजे वापसी में भंडारिया के पास ही उसे अचानक सीने में दर्द उठा और बेहोश हो गया। हेल्पर उसे तत्काल एमजी अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टर ने हार्टअटैक आने से उसकी मौत की पुष्टि की।

परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को घर ले जाने के जगह नगर परिषद गेट पर लाकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि देवीलाल को प्लेसमेंट एजेंसी से पिछले तीन माह से भुगतान नहीं हुआ है। जबकि उसकी तबीयत खराब चल रही थी। उसने यह बात अधिकारियों को भी बताई थी। परिजनों ने उचित आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी लगाने की मांग की है। मांग को लेकर परिजन नगर परिषद में आयुक्त नहीं होने से कलेक्ट्रेट में एडीएम के पास भी गए। एडीएम ने प्रशासनिक स्तर पर नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

शेयर करे

More news

Search
×