सीआई बाबूलाल को सदर थाने का जिम्मा
सीआई बाबूलाल मुरारिया का चित्तौड़गढ़ तबादला निरस्त होने पर अब उन्हें सदर थाने का अस्थाई तौर पर कार्यभार सौंपा है। सीआई को मौखिक आदेश पर सदर थाने में कार्यभार सौंपा गया है। फिलहाल यहां प्रोबेशन पर चल रहे एसआई सचिन कामकाज संभाल रहे है। गौरतलब है कि सीआई बाबूलाल का चित्तौड़गढ़ तबादला हुआ था। जिसे आईजी ने निरस्त कर दिया था। इससे पहले सीआई सदर थाना प्रभारी रह चुके है। गौरतलब है कि सीआई को लाइन हाजिर करने के बाद चित्तौड़गढ़ तबादला कर दिया था, जिसे निरस्त कर अब सदर थाने में लगाया है।