चित्तौड़गढ़ : राजफैड की जिले में समर्थन मूल्य पर चना, सरसों की खरीद जारी है, गेंहू की खरीद 9 मई से होगी शुरू

चित्तौड़गढ़। प्रहलाद राय आमेरिया, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ चित्तौड़गढ़ ने बताया कि समर्थन मूल्य पर चना, सरसों की खरीद 1 मई से 30 केंद्रों पर चल रही है। जिले में गेहूं खरीद के 26 केंद्र चित्तौड़गढ़, कपासन, बेगू, बड़ीसादड़ी, निंबाहेड़ा, पारसोली, लांगच, सुरपुर, खेड़ी, काटुन्दा, मांगरोल, अरनोदा, उखलिया, मैलाना, जावदा, विनायका, जालखेड़ा, देवपुरा, देलवास, भादसोड़ा, धीरजी का खेड़ा, बस्सी, विजयपुर, जालमपुरा, पुरोहितों का सांवता तथा मरमी में स्थापित किए गए हैं। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने बताया कि क्रय केंद्रों के मुख्य व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। काश्तकारों से कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों यथा आवश्यक दूरी बनाए रखना, हाथ धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, मास्क लगाना, वाहन पर एक ड्राइवर के साथ काश्तकार को आना इत्यादि की पालना पूर्णतः सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। साथ ही अपनी कृषि उपज की गुणवत्ता के मानदंडों (FAQ) के अनुरूप साफ की हुई केंद्र पर लावे ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।