मनरेगा में मां के बदले बच्चे कर रहे थे काम

टांडापाड़ा का मामला, प्रशिक्षु एएनएम बनी मेट
ग्राम पंचायत के टांडापाड़ा में 18 में से 6 मजदूर ही काम करते पाए गए। सबसे खास बात यह देखने काे मिली मनरेगा काम में मां के बदले कक्षा 5वीं व आठवीं के छात्र काम कर रहे थे। पूछने पर बताया कि मां किसी काम से बाहर गई है। इसलिए वह काम पर आए हैं, जबकि दोनों की उम्र क्रमश: 10 13 साल होगी। इसके अलावा मौके पर मेट को बुलाया तो वह प्रशिक्षु एएनएम निकली। जो एक माह से मेट का काम कर ही है। मेट से मजदूरों के बारे में पूछा तो बताया कि 18 का मस्टररोल भरा है। 6 यहीं हैं, बाकी कहां गए पता नहीं है। वहीं खमेरा में मनरेगा कार्यस्थल पर पड़ताल की तो दो तीन मजदूर ही मिले। पूछने पर बताया कि सुबह सबकी ऑनलाइन हाजिरी ली है, इसके बाद सभी लोग गाड़ी में बैठकर किसी सभा में गए हैं, उसका पता नहीं। हालांकि सोमवार को बेणेश्वर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा थी, ऐसे में कयास यही लगाया कि वे सभी श्रमिक सभा में ले गए होंगे।