मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून को:वर्चुअल कार्यक्रम CM बांसवाड़ा के 499 नए नियुक्त कार्मिकों से करेंगे संवाद
बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम हरिदेवजोशी रंगमंच बांसवाड़ा में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जिला रोजगार अधिकारी के आर मेघवाल ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2023 से जून 2024 तक नवनियुक्त विभिन्न विभागों के कार्मिकों का स्वागत एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा।
कार्मिक विभाग द्वारा 499 नवनियुक्त कार्मिकों की सूची प्राप्त हुई है जो कार्यक्रम में भाग लेंगे। कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों संबंधी जानकारी ली और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्देश जारी किए। सभी विभागों को कहा कि उनके विभाग में नव नियुक्त कार्मिकों की शनिवार को कार्यक्रम में शामिल हों।
जिला रोजगार अधिकारी खेताराम मेघवाल ने बताया कि सभी विभागों से संपर्क कर कार्मिक विभाग से प्राप्त सूची का सत्यापन करवा लिया गया है।