60 लाख के चेक बाउंस आराेपी दिल्ली से गिरफ्तार

बांसवाड़ा| शहर के नजदीक माेरड़ी गांव में स्थित आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड की डेनिम डिविजन के साथ साठ लाख रुपए के चेक अनादरण के दोषी शैलेश पांडे काे पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई। मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शैलेश ने माेरडी मिल से कपड़ा उठाने के बाद साठ लाख रुपए के चेक दिए थे, जाे बाउंस हाे गए। एक साल पुराने मामले में कोई ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर रखा था। पुलिस उसकी तलाश में पुराने पते संतनगर, करोलबाग पर पंहुची दिल्ली पहुंची ताे वह वहां से गायब मिला। पुलिस ने उसे जगतपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।