महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा

एमजी अस्पताल रविवार रात पीपलोद निवासी 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन इलाज में देरी बताते हुए हंगामा कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि परिजन और कर्मचारियों के बीच बहस हो गई। वार्ड में भीड़ होने की सूचना वन पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। बाद में परिजन शव ले गए। महिला को उच्च रकतचाप की शिकायत पर अस्पताल लेकर आए थे।
