Home News Business

चांदीपुरा वायरस: अलर्ट घोषित, संदिग्ध के सैंपल पुणे लैब में भेजेंगे

Banswara
चांदीपुरा वायरस: अलर्ट घोषित, संदिग्ध के सैंपल पुणे लैब में भेजेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| समीपवर्ती गुजरात राज्य में चांदीपुरा वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बांसवाड़ा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने सभी संस्थानों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई बच्चा इसके लक्षणों से पीड़ित मिलता है तो उसका सैंपल आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में भेजा जाएगा।

वहां से सैंपल पुणे लैब में भेजकर जांच की जाएगी। हाल में गुजरात में चांदीपुरा वायरस के संक्रमण से मौत होने का मामला सामने आ चुका है। उदयपुर जिले में भी बच्चों में इसके लक्षण मिले हैं। हालांकि इनकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दोनों बच्चों का गांव गुजरात के नजदीक है। वागड़ अंचल से गुजरात के क्षेत्रों से लोगों का बड़ी संख्या में आना जाना रहता हैं।

ऐसे में चांदीपुरा वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिले में 1900 टीमें जो पहले से मलेरिया, डेंगू, डायरिया, बुखार के मामलों की जांच कर रही हैं, उन्हें ही इसका जिम्मा दिया गया है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर ने बताया कि जिले में अभी तक एक भी केस नहीं आया है।

शेयर करे

More news

Search
×