Home News Business

सरे राज्यों में पंजीयन कराने वाले 38 निजी वाहनों के चालान बनाए

Banswara
सरे राज्यों में पंजीयन कराने वाले 38 निजी वाहनों के चालान बनाए
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिला परिवहन विभाग की ओर से जिले में पंजीयन नहीं करने वाले अन्य राज्य के निजी वाहनों पर कार्रवाई जारी है। शनिवार को 38 वाहनों के चालान बनाए गए। जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने बताया कि दोनों उड़नदस्तों को एक साथ लेकर प्रवर्तन कार्य के लिए स्वयं मौके पहुंचे और 38 वाहनों के चालान बनाते हुए लगभग 18 लाख का राजस्व प्राप्त किया।

अभियान 31 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा। राज्य सरकार ने बजट 2024-25 में बदलाव करते हुए अन्य राज्यों से जिले में पुनः पंजीयन (नंबर बदलवाने) की प्रक्रिया में टैक्स की दर में बदलाव किया है। पूर्व में ऐसे वाहनों में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत तक की छूट अधिकतम 8 वर्ष और 80 प्रतिशत तक देय थी। जिसे घटाकर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष और अधिकतम 25 प्रतिशत की छूट ही देय है।

शेयर करे

More news

Search
×