Home News Business

महिला से चेन स्नेचिंग का प्रयास

Banswara
महिला से चेन स्नेचिंग का प्रयास
@HelloBanswara - Banswara -

सुभाष नगर में हुई वारदात, पीछा किया पकड़ में नहीं आए


शहर के सुभाष नगर में साेमवार शाम 6 बजे के करीब राह चलती महिला से बाइक सवार दाे बदमाशाें ने चेन स्नेचिंग का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर पकड़े जाने के डर से बदमाश भाग गए। कुछ लाेगाें ने बदमाशाें का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नही आ सके। सुभाष नगर निवासी आशा पंचाल की काॅलेज मार्ग पर दुकान है। वह दुकान से पैदल घर लाैट रही थी। रास्ते में पीछे की ओर से बाइक पर सवार दाे बदमाश आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मार आशा के गले से चेन छिनने की काेशिश की। पर, चेन तोड़ने में असफल रहे और भाग निकले। वारदात के बाद साेशल मीडिया पर दाे संदिग्ध युवकाें का वीडियो वायरल हुआ।

शेयर करे

More news

Search
×