Home News Business

बैंक के सेल्स मैनेजर से चेन-अंगूठी छीनी, 25 हजार लूटे:बांसवाड़ा के सदर थाना इलाके में घटना; डीटीओ कार्यालय के पास वारदात

Banswara
बैंक के सेल्स मैनेजर से चेन-अंगूठी छीनी, 25 हजार लूटे:बांसवाड़ा के सदर थाना इलाके में घटना; डीटीओ कार्यालय के पास वारदात
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में बैंक के सेल्स मैनेजर से बदमाशों ने गोल्ड की चेन, अंगूठी और 25 हजार रुपए लूट लिए। उसके साथ मारपीट भी की। वारदात शनिवार रात 9.30 बजे माकोद डीटीओ ऑफिस के पास हुई।

जानकारी के अनुसार- एक्सिस बैंक के सेल्स मैनेजर सुरपुर निवासी यशपालसिंह तंवर शनिवार रात बैंक का काम निपटाकर सुरपुर लौट रहे थे। माकोद डीटीओ ऑफिस के पास बाइकों पर आए 5-6 बदमाशों ने यशपाल को ओवरटेक कर बाइकें रोक दीं।

बदमाशों ने लोहे के सरिये से यशपाल को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने यशपाल के मुंह में रेत भर दी। इसके बाद उसके गले से सोने की चेन, अंगूठी और जेब में से 25 हजार रुपए लूट लिए। उन्होंने यशपाल का फोन छीनकर उसे स्विच ऑफ कर दिया।

शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। खुद को घिरता देख बदमाश भाग निकले। परिजन घायल यशपाल को बांसवाड़ा अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें सागवाड़ा रेफर कर दिया गया। पीड़ित के चचेरे भाई दिलीप सिंह ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक रामलाल को सौंपी है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीण, बैंक और फाइनेंस कर्मी बड़ी संख्या में बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जिले में लगातार लूट, चोरी और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं।

अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह में इसी मार्ग पर एक सप्ताह में यह तीसरी वारदात है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं।

इनका कहना है

पिछले कुछ दिनों से सदर थाना क्षेत्र में लूट की वारदातें बढ़ी हैं। इसके लिए हमने संबंधित कुछ स्पॉट पर रात को गश्त बढ़ा दी है। साथ ही अगले एक दो दिन में स्थाई तौर पर रात के समय में पुलिस की गाड़ी जवानों के साथ वही रोकेंगे ताकि सुरक्षा रहे।

बुधाराम विश्नोई, सीआई सदर थाना।

शेयर करे

More news

Search
×