Home News Business

सीडीईओ ने कहा-कामयाबी के दो सूत्र, स्व मूल्यांकन व समय नियोजन

Banswara
सीडीईओ ने कहा-कामयाबी के दो सूत्र, स्व मूल्यांकन व समय नियोजन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | शिक्षा विभाग के एक दिन एक ब्लॉक अभियान के तहत गुरुवार को सीडीईओ भेमजी खांट राबाउमावि नवागांव पहुंचे। जहां प्रार्थना सभा में शामिल होकर बालिकाओं को परीक्षा परिणाम उन्नयन के साथ साथ संस्कार व समाज के लिए आदर्श नागरिक की भूमिका निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कामयाबी के दो सूत्र बताते हुए कहा कि निरंतर स्वमूल्यांकन और समय नियोजन के प्रति पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।

इस अवसर पर सीबीईओ रेखा रोत, परीक्षा परिणाम उन्नयन समिति के जिलाध्यक्ष भीमजी सुरावत, नवागांव पीईईओ मनीष शर्मा, बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति सोलंकी भी थे। प्रार्थना सभा में सीडीईओ ने न केवल कठिन मेहनत के साथ नियमित पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, बल्कि जीवन में संस्कारों व संगति के माध्यम से जीवन निर्माण के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित किया उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि जीवन में मेहनती होने के साथ ही संगति के प्रति सावधान रहना आवश्यक है। मित्रता उन्हीं से करें जिसकी जीवन शैली अपने लिए आदर्श हो। सीडीईओ खांट ने छात्राओं की प्रार्थना सभा में ईश वंदना, समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी की नियमित गतिविधि की प्रशंसा की। दीप्ति कटारा ने प्रेरक प्रसंग सुनाया।

संचालन करुणेश पंड्या ने किया। आभार उप प्रधानाचार्य रीना नगर ने जताया। सीडीईओ ने भूतिया डूंगरी स्कूल में बच्चों को दिए जा रहे मिड-डे-मील की जांच कर गुणवत्ता के लिए सराहा। संस्थाप्रधान धर्मिष्ठा पंड्या ने स्कूल की शैक्षिक व रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। इधर, सीडीईओ ने नगर स्कूल में बांसवाड़ा ब्लॉक के 66 पीईईओ, यूसीईओ और संस्थाप्रधानों की बैठक भी ली। नगर स्कूल की प्रधानाचार्य पूर्वा पंड्या ने विद्यालय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसीबीईओ डॉ. हितेष स्वर्णकार, संदर्भ व्यक्ति विनीत शुक्ला भी मौजूद रहे। संचालन मनोज व्यास ने किया। आभार रजिया बी ने जताया।

शेयर करे

More news

Search
×