Home News Business

गाय के साथ कुकर्म करने वाले युवक को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Banswara
गाय के साथ कुकर्म करने वाले युवक को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
@HelloBanswara - Banswara -

गनोड़ा| मोटा गांव थाना क्षेत्र में गाय के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर अंकतालिया की रहने वाली रूपली पत्नी हिरीया ने मोटा गांव थाने में 15 मई को दर्ज रिपार्ट के अनुसार अंकतालिया गांव में तकरीबन 4.30 बजे तालाब के पास पाल के नीचे कुछ लोगों के द्वारा गाय के साथ कुकर्म किया जा रहा था। रूपली सहित गांव की ही कांता एवं पायल तीनों ने प्रत्यक्ष रूप से गाय के साथ इस प्रकार कुकर्म किए जाने की घटना को देखा है। कुकर्म की घटना होते हुए जब ग्रामीणों ने यह देखा तब कुकर्मी मौके से भाग निकले। कुछ ग्रामीणों ने पीछा कर उनमें से एक युवक को धर दबोचा। इस मामले में मोटागांव थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले में थानाधिकारी ने यह भी बताया कि अब की गई पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि तीन अन्य युवक घटना के वक्त वहां पर मौजूद थे, लेकिन उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है तथा उन 3 लोगों को भी वह नहीं पहचानता।

शेयर करे

More news

Search
×