Home News Business

शहर के मुख्य मार्गों पर मवेशियों का कब्जा, रोज हो रहे हादसे, आवागमन हो रहा बाधित

Banswara
शहर के मुख्य मार्गों पर मवेशियों का कब्जा, रोज हो रहे हादसे, आवागमन हो रहा बाधित
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर की मुख्य सड़कों पर ही मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है। रोज हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद नगर परिषद या अन्य अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ज्यादातर हादसे रात के समय होते हैं। बारिश के समय गड्ढों में पानी और मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं होने से शहरवासी परेशान हैं। दिन में कई बार कस्टम चौराहा क्षेत्र में मवेशियों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। शहर के दाहोद मार्ग पर कस्टम चौराहे से ठीकरिया, डूंगरपुर मुख्य मार्ग, उदयपुर मार्ग, रतलाम मार्ग, जयपुर मार्ग व इन सभी मार्गों को मिलाने वाले लिंक रोड पर दिन-रात मवेशियों का जमावड़ा रहता है।

शेयर करे

More news

Search
×