बांसवाड़ा| सिंटेक्स लिमिटेड में 42 लाख रुपए की गबन करने के आरोपी कैशियर दीपक कुमावत को राजतालाब पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसने कंपनी के रुपयों से खुद के लिए नई कार और पत्नी के लिए गहने खरीदे थे। पिता की कपड़े की दुकान और भाई की सेनेटरी दुकान के लिए भी रुपए दिए थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि बांसवाड़ा सिंटेक्स में कैशियर रहते हुए दीपक कुमावत ने 42 लाख रुपयों का गबन किया। इसी आशय की कंपनी के जनरल मैनेजर राकेश गुमानिया की रिपोर्ट पर राजतालाब थाने ने मुकदमा दर्ज किया है।