मामा-मामी के खिलाफ धोखे से जेवर हड़पने का मामला दर्ज
![मामा-मामी के खिलाफ धोखे से जेवर हड़पने का मामला दर्ज](/imz/mD5RtA6qRJK8ix07KCR2tBDiQn18636mD5RtA6qRJK8ix07KCR2tBDiQn-21080280311.jpg)
बांसवाड़ा| शहर की एक युवती ने अपने मामा मामी के खिलाफ 25 तोला स्वर्णाभूषण हड़पने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार धोबिवाड़ा निवासी नंदिनी पत्नी कुशाल कलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी माता का निधन बचपन में ही हो चुका है। पिता कुवैत रहते हैं। वह अपने मामा गुरु गोविंद विला निवासी भरत पुत्र कांतिलाल व मामी सुशीला के पास ही पली बढ़ी है। वर्ष 2015 में उसकी शादी हो गई। मामा व मामी ने उसकी मां के पुराने सोने के गहने गलवा कर उसके लिए नए आभूषण बनवाए। वर्ष 2019 में तलाक हो गया। उसने यह गहने अपने मामा-मामी के पास रखे थे, जो अब लौटने से इनकार कर रहे हैं।