281 क्विंटल गेहूंं का गबन करने वाले राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज
1 अक्टूबर को प्रवर्तन निरीक्षक सुनील कुमार मीणा और धर्मेंद्र रोत उचित मूल्य की दुकान सातसेरा खुर्द (भाग प्रथम) के गोदाम पहुंचे। जहां शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाया। डीलर को भी बुलाया लेकिन व इलाज के लिए दाहोद जाना बताया। मौके पर आठ लोगों के अलग-अलग बयान लिए, जिन्होंने बताया कि डीलर ने घर-घर आकर फिंगर तो लिए, लेकिन राशन नहीं दिया।
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक धर्मेंद्र रोत की रिपोर्ट पर बसुलाल डामोर के खिलाफ 281 क्विंटल गेहूं, 112 लीटर केरोसिन और 10.87 किलो शक्कर का गबन करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।