Home News Business

धोखे से कार ले जाने पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Banswara
धोखे से कार ले जाने पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

परतापुर|गढ़ी निवासी नरेंद्रसिंह चाैहान पिता संग्रामसिंह चाैहान ने गढ़ी थाने में कार ले जाने और वापस नहीं देने पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि अभियुक्त संदीप कुमार पिता अनोपसिंह चौधरी निवासी जिला हिसार (हरियाणा) हाल निवास बैंक आॅफ बडौदा शाखा परतापुर, विनोद चौधरी, छोटू चौधरी, सोनू चौधरी जिला हिसार (हरियाणा) द्वारा प्रार्थी नरेंद्रसिंह चाैहान के स्वामित्व की एक हुंडई कंपनी की कार आई20 जिसका पंजीयन नम्बर आरजे 03 सीए 9957 है। अभियुक्त संदीप कुमार ने 5 नवंबर को आवश्यक कार्य से जयपुर जाने के लिए कार लेकर गया। जयपुर से लौटकर वापस आने पर प्रार्थी ने कार मांगी तो बताया कि उक्त कार पुलिस थाना झझर (हरियाणा) में पुलिस के कब्जे में है।

शेयर करे

More news

Search
×