युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 8 पर केस

बांसवाड़ा| दानपुर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई कल्याणसिंह ने बताया कि छायनबड़ी निवासी मांगु निनामा ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसका बेटे राधेश्याम ने गुरुवार को पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। राधेश्याम एक महीने से परेशान था। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर एक महीने पहले डेरी गांव के पास गया था। जहां हादसे में उसके दोनों दोस्तों की मौत हो गई थी। इस बात को लेकर गोट का महुड़ा निवासी रमेश मईड़ा, धुनिया निनामा, कक बालेश्वर बेटे राधेश्याम हादसे के लिए जिम्मेदार उहराते डर धमकियां दी। आरोपियों ने 10 लाख जान से मार देने की धमकी दी। इसी परेशानी के चलते बेटे ने खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट पर रमेश मईड़ा समेत 8 के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
