गर्ल्स कॉलेज में छेड़छाड़ का मामला: फोर्थ क्लास कार्मिक ने सफाई करने आई महिला से की छेड़छाड़, कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा- डिमांड पूरी नहीं की तो थाने में जाकर की शिकायत
हरिदेव जोशी गर्ल्स कॉलेज में सफाई करने आई महिला से कॉलेज के ही फोर्थ क्लास एम्प्लोयी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला का चुनरी से हाथ बांधकर कर्मचारी ने दुष्कर्म की कोशिश की है। आंबापुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार महिला वह डेढ़ माह से कॉलेज में काम करने पति के साथ जाती है। बुधवार को भी मजदूरी करने गई थी, लेकिन पति बाहर नाश्ता करने चला गया। इस दौरान वह कॉलेज गेट पर ही बैठी रही। इसी दौरान कॉलेज का कार्मिक सज्जनगढ़ के शक्करवाड़ा निवासी दिलीप गरासिया आया और कहा कि मेरे साथ ऊपर चल, कमरे में साफ सफाई करनी है। महिला आरोपी के साथ गई सफाई के लिए गई,सफाई करने के दौरान ही दिलीप ने उसे पकड़ा और दरवाजा बंद कर दिया। उसकी चुनरी से ही दोनों हाथ बांध दिए। पीड़ित ने बताया कि वो किसी तरह वहां से भागी और छात्राओं के मोबाइल से फोन कर पति को सूचना दी। पति ने प्रिंसिपल से शिकायत की,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पूरे प्रकरण में कॉलेज प्रशासन परभी मामले को दबाने की कोशिश में रहा।
-पीड़िता के साथ महिला थाने पहुंचे भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक रविंद्र बरजोड़, जिला संयोजक कमलेश चरपोटा समेत संगठन के पदाधिकारियों ने कॉलेज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जब कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता के मामा ने उन्हें इसकी सूचना दी, वह लोग कॉलेज पहुंचे और बातचीत की। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मामले को रफादफा कर दो, अगर यह हाईलाइट हुआतो हमारी संस्था बदनाम हो जाएगी। संगठन के लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह की घटना हुई है और दबा दी गई है। अगर इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन धरना देंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिसिंपल डॉ. सरला पंड्या से भी मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, उन्होंने तो यह कह दिया कि किसी से कुछ कहना मत हम देख लेंगे।
- कॉलेज प्रिंसिपल सरला पंड्या ने कहा कि कॉलेज में नैक विजिट के लिए टीम आनी है स्टाफ कम होने के कारण दिहाड़ी मजदूरी पर महिला को रखा है। मामले की जानकारी मिली थी, शाम तक दोनों पक्ष आपस में बात कर रहे थे। महिला की ओर से भी ब्लैकमेल करने जैसा लगा। कुछ डिमांड रखी गई थी जिसे पूरा नहीं करने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कॉलेज प्रबंधन भी जांच कर रिपोर्ट अयुक्तलय को भेजेगा।
इनका कहना है
मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई थी, लेकिन वह नहींमिला। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-रामरूप मीणा,महिला थानाधिकारी।