Home News Business

तीन युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

Banswara
तीन युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा मस्का के प्रकाश पुत्र नाथू सारेल ने मस्का महुड़ी के रोहित पुत्र मानसिंह सारेल, नवीन, अर्जुन पुत्र पास्केल सारेल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। घटना 31 जनवरी की बताई है। प्रकाश शाम 6.30 बजे दुकान पर बैठा था। उस दौरान सभी आरोपी बाइक लेकर आए और प्रकाश के बेटे के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×