120 दिन चलेंगी नहरें:35 दिन बाद रबी की सिंचाई के लिए आज से नहरों में छोड़ेंगे पानी
रबी सिंचाई के लिए 10 नवंबर से माही की नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। नहरें करीब 120 दिन चलेंगी। माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल ने बताया कि पहले चरण में 35 दिनाें तक रेलनी/काेरपाण के तहत 10 नवंबर से 14 दिसंबर तक पानी मिलेगा।
दूसरे चरण में 22 दिसंबर से 19 जनवरी 2022 तक, 27 जनवरी से 23 फरवरी तक, 3 से 30 मार्च तक पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बीच 15 से 21 दिसंबर तक, 20 से 26 जनवरी तक और 24 फरवरी से 2 मार्च तक नहरबंदी रहेगी। इधर, नहरों में पानी छोड़ने के साथ ही जिले दोनों छोटे पन बिजलीघरों में भी फिर से बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगा।