नहरें जर्जर और साफ-सफाई तक नहीं: पानी खेत और सड़कों पर फैल रहा, टेल तक नहीं पहुंचता
कई बीघा खेत व सड़कें जलमग्न
माइनर के ओवरफ्लो होने से सड़क पर एक एक फिट तक पानी भर गया है और आवागमन प्रभावित हो रहा है। विभाग नहीं दे रहा ध्यान
बड़ी नहरों को बनाने में माइनर को भूल रहा विभाग
माही विभाग द्वारा नहरों को मरम्मत व नवीनीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन इस काम मे पहली प्राथमिकता जर्जर नहरों व माइनरों को नहीं देकर बड़ी नहरों को दी जा रही है। नतीजा हर साल माइनर व छोटी नहरों में सिपेज से खेत जलमग्न हो रहे है और टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा। किसानों की फसलें खराब हो रही हैं।
कंटेंट- किशोर बुनकर घाटोल।