Home News Business

नहरें जर्जर और साफ-सफाई तक नहीं: पानी खेत और सड़कों पर फैल रहा, टेल तक नहीं पहुंचता

Banswara
नहरें जर्जर और साफ-सफाई तक नहीं: पानी खेत और सड़कों पर फैल रहा, टेल तक नहीं पहुंचता
@HelloBanswara - Banswara -
राज्य सरकार द्वारा नहरी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए हजारों करोड़ की राशि स्वीकृत करने के बाद भी घाटोल क्षेत्र में माही विभाग की लापरवाही के कारण किसान परेशान है। घाटोल उपखंड के डिंडोरिया ग्राम पंचायत में मंडेला माइनर व क्षेत्र की नहरों में जल प्रवाह शुरू करने से पहले साफ-सफाई व मरम्मत नहीं होने और जर्जर नहरों में पानी छोड़ देने से क्षेत्र में परेशानी बढ़ गई है। नहरों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क और खेतों में भर गया हैं। खेत पानी से भरे होने के कारण किसानों को बुवाई में देरी हो रही है। साथ ही खाद बीज को भी नुकसान होने का डर बना हुआ हैं।

कई बीघा खेत व सड़कें जलमग्न

माइनर के ओवरफ्लो होने से सड़क पर एक एक फिट तक पानी भर गया है और आवागमन प्रभावित हो रहा है। विभाग नहीं दे रहा ध्यान

बड़ी नहरों को बनाने में माइनर को भूल रहा विभाग

माही विभाग द्वारा नहरों को मरम्मत व नवीनीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन इस काम मे पहली प्राथमिकता जर्जर नहरों व माइनरों को नहीं देकर बड़ी नहरों को दी जा रही है। नतीजा हर साल माइनर व छोटी नहरों में सिपेज से खेत जलमग्न हो रहे है और टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा। किसानों की फसलें खराब हो रही हैं।

कंटेंट- किशोर बुनकर घाटोल।

शेयर करे

More news

Search
×