बीमारियों से निबटने अभियान 14 से
बांसवाड़ा| वेक्टर बोर्न (जीवणु ) बीमारियों पर नियंत्रण रोकथाम की मंशा से प्रदेश में 14 से 28 नवंबर तक “हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी' अभियान चलेगा। कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने चिकित्सा विभाग को आशा व एएनएम की क्षेत्रानुसार सर्वे टीम व एलएचवी तथा वीएचएन की सुपरवाइजरी टीम नियुक्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही टीम द्वारा घर-घर बुखार के रोगियों का सर्वे व एन्टोमोलोजिकल सर्वे तथा हाउस इन्डेक्स, ब्रेट् इंडेक्स की नियमित मॉनिटरिंग और एन्टीलार्बल व एन्टी गतिविधियां संचालित करने के भी निर्देश दिए है।