कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू, रात को निकले कर्मचारी, शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
बांसवाड़ा. नगर परिषद की ओर गुरुवार रात को शहर में घूमते कुत्तों को पकड़ने के लिए मुहीम शुरू हो गई है। अब तक परिषद ने मवेशी और गायों को पकड़ने की कार्रवाई की है, लेकिन कुत्तों को पहली बार पकड़ा जा रहा है। वैसे यह मुहीम अगले सप्ताह से शुरू होनी थी, लेकिन सभापति ने गंभीर समस्या को देखते हुए गुरुवार से ही कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। जिस पर परिषद के कर्मचारी ट्रेक्टर में पिंजरा लेकर वार्डों में कार्रवाई के लिए निकले। हालांकि चिमटा खराब होने की वजह से यह कार्रवाई ज्यादा देर नहीं चल सकी। सभापति ने कहा कि शुक्रवार को चिमटे सही कराकर बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही कुछ वार्डों में सूअर की बढ़ती तादाद से भी लोग परेशान हैं। उन्हें भी पकड़ा जाएगा। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि लोगों के व्यक्तिगत मैसेज भी आ रहे हैं, जैसे जैसे समस्या आती है, उनका समाधान कराया जा रहा है। शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग के बाद दूसरे काम भी तेज कर दिए जाएंगे।