Home News Business

बाल वाहिनियों की जांच का अभियान 25 तक

Banswara
बाल वाहिनियों की जांच का अभियान 25 तक
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले में संचालित बाल वाहिनियों की जांच के लिए अभियान चलेगा। इसके लिए पुलिस लाइन में एसपी राजेश कुमार मीणा ने जिले की बाल वाहिनी समिति की बैठक की। डीटीअाे अभय मुद्गल ने उड़नदस्ते द्वारा बाल वाहिनियों की चैकिंग के लिए शुरू किए जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 515 बाल वाहिनियां संचालित हैं। डीईअाे ने स्कूल संचालकों को बसांे के फिटनेस, बीमा, परमिट, पीयूसी के संबंधित दस्तावेजाें काे पूरा करने के निर्देश दिए। 25 तारीख तक अभियान चलाया जाएगा। विद्यालय संचालकों ने दुर्घटना रोकने के लिए न्यू-लूक स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की बात रखी।

शेयर करे

More news

Search
×