वार्ड 9 में हुए उपचुनाव के परिणामों के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार लोकेंद्र कैणव ने जीत हासिल की है और उन्हें नए पार्षद के रूप में चयन किया गया है। उन्होंने 323 वोटों से जीत हासिल की है।
इस उपचुनाव में निर्दलीय किशन की जमानत जब्त कर दी गई है। यह जानकारी स्रोत में विस्तार से नहीं दी गई है, लेकिन जमानत जब्त होने का कारण स्थानीय स्तर पर चर्चा हो सकती है।
वार्ड के पूर्व पार्षद योगेश जोशी की मृत्यु के बाद, उस पद का चयन नहीं हुआ था, और उसके बाद से ही वार्ड में उपचुनाव का आयोजन किया गया।
तीन उम्मीदवारों में से भाजपा के लोकेंद्र कैणव ने सबसे अधिक वोट हासिल किए और नए पार्षद बने। कांग्रेस के गौरव पंड्या ने 280 वोट हासिल किए, जबकि निर्दलीय किशन बंजारा को सिर्फ 51 वोट मिले।
इस उपचुनाव में कुल 1614 वोटों में से केवल 942 बोट पड़े और वोटिंग की दर 58.36 प्रतिशत रही। काउंटिंग की प्रक्रिया बुधवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुई और लोकेंद्र कैणव को 603 वोट मिले।