झल्लारा में बस अनियंत्रित होकर मकान से टकराई, 7 यात्री घायल

बांसवाड़ा| उदयपुर-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक निजी स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर झल्लारा गांव के बस स्टैंड के पास एक मकान से टकरा गई। हादसे में सात यात्री घायल हो गए। बस मकान की दीवार से टकरा कर चारदीवारी को तोड़ते हुए चौक में पहुंच कर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अगर बस के रोड से उतरने की दिशा थोड़ी अलग होती तो बस खाई में पलट सकती थी। बस बाड़मेर से बांसवाड़ा आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर झल्लारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उपचार करवाया।