हॉस्पिटल और बस स्टैंड के सामने खड़े बस और वैन में आग लगी: लोगों ने आग को बुझाई

कुशलगढ़ कस्बे में मंगलवार रात टिमेडा बस स्टैंड पर एक दुकान के बाहर खड़ी मारुति वैन में आग लगा दी। आग में गाड़ी जलकर पूरी राख हो गई। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया।
कस्बे में ही एक निजी हॉस्पिटल के सामने खड़ी मिनी बस में आग लगाने की घटना सामने आई है। हॉस्पिटल स्टाफ ने आग बुझाया। मारुति वैन मलिक ने कुशलगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।