मुक्तिधाम के लिए 49 लाख का बजट, 4 साल में अब तक कोई काम नहीं हुआ
परतापुर-गढ़ी नगरपालिका की अंतिम साधारण सभा सोमवार को गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष दिलीप परमार की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष हिमांशु मेहता, कार्यवाहक ईओ विजय दांतला के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। सभा के प्रारंभ में पिछली बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। बैठक में नए बस स्टैंड पर सरदार वल्लभ पटेल की प्रतिमा लगाने पर चर्चा हुई।
पार्षद निलेश सोनी व प्रफुल्ल दोसी ने प्रतिमा के लिए सर्किल बनाने की मांग की, जिस पर पार्षद ललित कमाल व किशोर बुनकर ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को 3 वर्ष होने पर भी अब तक कोई काम नहीं होना बताया। पार्षदों ने एक तरफ पटेल व एक तरफ अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का सुझाव दिया। साथ ही गढ़ी में बने पार्क को खेल मैदान या पार्क कहे, इस पर पार्षदों ने स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। पालिका क्षेत्र में कचरा संग्रहण के लिए आमजन से 30 रुपए शुल्क लेने को लेकर पार्षद अनवार, प्रफुल्ल दोसी, अनिल खांट व अन्य ने विरोध जताते हुए को कम करने का सुझाव िदया। ईओ दांतला ने बताया कि 12 माह के लिए 78 लाख का टेंडर किया जाना है।
पालिका क्षेत्र में करीब 2 करोड़ के बजट पर विभिन्न नालियों बनाने के प्रस्ताव पर पार्षद गोविंद भगोरा ने ग्रीन फील्ड स्कूल से मुख्य सड़क तक नालियां बनाने की मांग की। पार्षद राजेश टेलर ने बताया कि 4 साल पहले मुक्तिधाम के लिए 49 लाख के टेंडर स्वीकृत हुआ, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। पार्षद अनवर ने गढ़ी कस्बे में अरथूना रोड से गणेश मंदिर तक नालियों को दुरुस्त करने, शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण और गणेश मंदिर पर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की मांग की। पार्षद गोविंद भगोरा ने पीएम आवास में आ रही परेशानी कृषि भूमि पर भी आवास स्वीकृति के लिए पंचायतीराज जैसी गाइड लाइन बनाने के लिए विधायक मीणा के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाने का निवेदन किया। पार्षद जावेद शाह, किशोर बुनकर, राजेश टेलर आदि ने धर्मशाला मंदिर के सौन्दर्यीकरण की मांग की। पार्षद पीनल टेलर, नैना कलाल, हन्तोक चरपोटा, अनिल खांट आदि ने भी अपनी वार्ड के अधूरे कार्य पूरा कराने की मांग की। विधायक मीणा ने कहा कि पीएम आवास की गाइड लाइन में संशोधन करने का मुद्दा सदन में रखकर बात करने का भरोसा दिलाया, साथ ही परतापुर-गढ़ी के लिए शहरी जल योजना के तहत 128 करोड़ की योजना जल्द स्वीकृत होने की बात कही।
आगामी दिनों में पालिका क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य होने के पार्षद को भरोसा दिलाया। अध्यक्ष दिलीप परमार ने 5 साल तक सभी पार्षद एकजुट होकर पालिका का विकास करने के लिए आभार जताया। अंत में उपाध्यक्ष हिमांशु मेहता ने कहा कि इन 5 सालों में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए है। हमें आशा है कि आगे भी विकास के कार्यों को गति मिलेगी। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी जीतेंद्र पटेल, स्टोर कीपर नरेश पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, इंजीनियर सुरेश मीणा आदि मौजूद रहे।