भाई ने कुवैत से पार्सल भेजा, ठग ने चुराए 49 हजार रुपए
बांसवाड़ा| अरथूना क्षेत्र के एक युवक से ऑनलाइन ठग ने पार्सल ट्रैकिंग का झांसा देकर 49 हजार 996 रुपए बैंक खाते से चुरा लिए। पीड़ित युवक बाल बहादुरसिंह ने मामले में अरथूना थाने में शिकायत दर्ज कराई है बाल बहादुरसिंह ने बताया कि उनके भाई विक्रमसिंह ने कुबैत से कुवैत ब्लू डार्ट कंपनी के जरिये पार्सल भेजा था। पार्सल पहुंचने में देरी पर प्रार्थी ने 11 अक्टूबर को ऑनलाइन जाकर कंपनी का संपर्क नंबर निकाला। लेकिन वह नंबर कंपनी का अधिकृत नंबर नहीं होकर ऑनलाइन ठग का था। बाल बहादुर ने जब उस नंबर से संपर्क साधा तो कॉलर ने बताया कि घर का पता गलत दिया है। कॉलर ने एक लिंक भेजकर प्रार्थी को सही पता दर्ज करने के लिए कहा। साइबर ठग की करतूत से अनजान प्रार्थी ने लिंक अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पता भर दिया। इसके बाद कॉलर ने प्रार्थी को 5 रुपए ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा। जैसे ही पीडित ने अपनी यूटीआई को पिन से एड किया, उसके बैंक खाते से 49 हजार 996 रुपए विड्रॉल हो गए। ठगी का पता चलते ही प्रार्थी ने साइबर क्राइम कंट्रोल नंबर पर और पुलिस थाना अरथूना में शिकायत दर्ज कराई।