डंपर को रिवर्स में लाकर निजी शिक्षण संस्थान की दीवार और सेफ्टी टेंक को तोड़ा, प्रार्थी ने पांच लाख का नुकसान होना बताया
![डंपर को रिवर्स में लाकर निजी शिक्षण संस्थान की दीवार और सेफ्टी टेंक को तोड़ा, प्रार्थी ने पांच लाख का नुकसान होना बताया](/imz/5YQIssvFdlDEj9ZPju5VFJk9156485YQIssvFdlDEj9ZPju5VFJk9.jpeg)
तहसीलदार के आदेश पर उदाजी का गड़ा में जमीन की निशानदेही के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम को निजी शिक्षण संस्थान ने अंदर प्रवेश नहीं करने दिया
खमेरा थाना क्षेत्र के उदाजी का गड़ा में संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान की दीवार और सेफ्टी टेंक को डंपर को रिवर्स लाते हुए तोड़ दिया। संस्थान अध्यक्ष रामवतार पारीक ने खमेरा थानाधिकारी को लोकेंद्र सिंह एवं उसके चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर रिपोर्ट सौंपी। जिसमें बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर संस्थान की भूमि एवं भवन गांव उदाजी का गड़ा में स्तिथ है। भूमि के चारों तरफ बाउंड्री में स्कूल भवन स्तिथ है। मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे के लगभग लोकेंद्र सिंह व उसके चालक ने संस्थान की बाउंड्री तोड़ने के उद्देश्य से तेज गति से डंपर को रिवर्स लाकर लापरवाही पूर्वक चलाकर दीवार को टक्कर मारकर दीवार तोड़ दी। आरोपियों की इस कारस्तानी से सेफ्टी टैंक और दीवार टूटने से संस्थान करीब पांच लाख का नुकसान हो गया। वहीं आरोपियों द्वारा स्कूल चलाने की एवज में 20 लाख रुपए की जबरन मांग कर जमीन पर जबरन कब्जा करने की धमकियां दी जा रही है।
प्रार्थी संस्थान अध्यक्ष रामवतार पारीक ने बताया कि अप्रार्थी द्वारा षड्यंत्र पूर्वक रुपये एंठने का प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थी ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर राहत दिलाने की मांग की। इससे पहले उदाजी का गड़ा निवासी देवीदयाल सिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत ने सोमवार को उदाजी का गड़ा में स्थित खसरा संख्या 417 रकबा 0.17 जमीन की निशानदेही कराने को लेकर तहसीलदार को पत्र सौंपा था। जिस पर मंगलवार को भूअनि वृत्त खमेरा, घाटोल अवकाश आरक्षित भूअनि घाटोल पटवारी हल्का सेनावासा एवं हमराह पटवारी हल्का खमेरा एवं पुलिस जाप्ता निजी शिक्षण संस्थान के परिसर में पहुंचे लेकिन उक्त आदेश में संस्थान के अधिकार क्षेत्र की भूमि की निशानदेही के आदेश नहीं होने के कारण संचालकों ने गेट पर ताला लगवा दिया। जिस पर उक्त प्रशासनिक टीम बाहर से ही मौका पर्चा बनाकर चली गई।
प्रार्थी के प्रार्थना पत्र के बाद प्रशासन की टीम भूमि की निशान देही करने के लिए भेजी थी। गेट पर ताला लगाकर टीम को अंदर जाने नहीं दिया है टीम ने मौका पर्चा बनाया है। मौके पर्चे का अध्ययन करने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे। -सतीश पाटीदार, तहसीलदार