Home News Business

बोरवट मार्ग का आजादी से पहले बना पुल तोड़ नया, ऊंचा बनाएंगे

Banswara
बोरवट मार्ग का आजादी से पहले बना पुल तोड़ नया, ऊंचा बनाएंगे
@HelloBanswara - Banswara -

पांच मीटर ऊंचा और 15 मीटर चाैड़ा पुल बनेगा


बांसवाड़ा| दाहोद-अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर अंग्रेजों के शासनकाल में बोरवट में बना पुल अब एक माह में तोड़ा जाएगा। बोरवट तक 25 करोड़ की लागत से सड़क मय डिवाइडर, ट्यूबलर पोल और फूट पाथ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। फिलहाल पुराने पुल के पास एनएच द्वारा निर्मित पुल वाली जगह पर नए सिरे से पुल का निर्माण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता संदीप चेलावत ने बताया कि पुराना पुल आर्च शैली से बना हुअा है। उसके स्थान पर नए सिरे से पुल निर्माण करेंगे। नए पुल की ऊंचाई 5 मीटर, चौड़ाई 15 मीटर और लंबाई 35 मीटर होगी।

शेयर करे

More news

Search
×