Home News Business

बोहरा समाज ने रखा माहे रमजान का पहला रोजा

Banswara
बोहरा समाज ने रखा माहे रमजान का पहला रोजा
@HelloBanswara - Banswara -

    दाउदी बोहरा समाज के श्रद्धालुओं ने सोमवार को माहे रमजान के अवसर पर पहला रोजा रखा और निर्धारित समय पर शाम को इफ्तारी की। शहर की सैफी मस्जिद सहित वजही मस्जिद, पाेल की मस्जिद, नजमुरा की दाे मस्जिदाें, अब्दुल रसूल शहीद दरगाह की मस्जिद, माेहम्मदीपुरा की मस्जिद में काेविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार माहे रमजान के पहले दिन विशेष रूप से नमाज अदा की गई। इस दौरान विशेष रूप से सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। समाज के प्रवक्ता इकबाल भाई लोखंडवाला ने बताया कि दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के आदेश से आए शेख शब्बीर भाई साहेब और आमील साहेब ने विशेष रूप से नमाज अदा करवाई। वहीं माहे रमजान के मद्देनजर अब लगातार तीस दिनों तक खुदा की इबादत की जाएगी और समय पर रोजा रख कर शाम को इफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार खुशी की बात ये है कि डॉ.सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के गलियाकोट दरगाह तशरीफ लाने से बाेहरा समाज के श्रद्धालुअों में खासी खुशी की लहर है।


    शब्बीर भाई साहेब और आमील साहेब ने विशेष रूप से नमाज अदा करवाई। वहीं माहे रमजान के मद्देनजर अब लगातार तीस दिनों तक खुदा की इबादत की जाएगी और समय पर रोजा रख कर शाम को इफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार खुशी की बात ये है कि डॉ.सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के गलियाकोट दरगाह तशरीफ लाने से बाेहरा समाज के श्रद्धालुअों में खासी खुशी की लहर है।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×